गर्मियों में ही एक-दो बार नाचने वाली हुणक्यानी और उसके साथ सारंगी बजाने वाला उसका आदमी भी आया था।
2.
कुल मिलाकर एक अजीब आकर्षणहीन, बल्किजुगुप्सा पैदा करने वाला चेहरा! तेज़ी से उड़ रहे बालों को उसने तात्कालिकफ़ैशन के मुताबिक़ कुछ इस तरह बढ़ा रखा था कि अगर उसने पैंट-कमीज़ की जगहकुर्त्ता-पायजामा पहना होता तो सारंगी बजाने वाला लगता.